Site icon hindi.revoi.in

एमपी : मामाजी एक नजर इधर भी! बीमार बाप को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा 6 साल का बेटा

Social Share

भोपाल, 13 फरवरी। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो सीएम शिवराज चौहान सरकार के लाचार व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। एक बच्चा अपने बीमार पिता को लकड़ी के ठेले पर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। वह अपने बीमार पिता को सरकारी अस्पताल में ले जा रहा है. साथ में उसकी मां भी ठेले को आगे से खींच रही है। सरकारी अस्पतालों में किस हद तक एंबुलेंस नहीं मिलती है। यह वीडियो उस चीज का सीधा गवाह है।

यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बलियारी कस्बे का है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने बच्चे को उसकी मां के साथ ठेले को धक्का मारते हुए देखा गया। पास से गुजर रहे लोगों ने मोबाइल फोन से इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश सरकार से लोग तरह-तरह के सवाल भी कर रहे हैं।

बीमार पिता को ठेले पर ले जा रहा बच्चा एक घंटे से एंबुलेंस का इंतजार कर रहा था। जब एंबुलेंस नहीं आई तो वह और उसकी मां खुद ठेले पर पिता को लिटा कर अस्पताल की ओर चल दिए। जहां पर वह अपने बीमार पिता का इलाज करा सकता है।

वीडियो में लड़का एक टी शर्ट और नीली जींस की पैंट पहने हुए है। लड़का तीन किलोमीटर तक धक्का देकर बीमार पिता को अस्पताल पहुंचाया। साथ में उसकी मां भी ठेले को धक्का दे रही थी। यह देख लोगों का दिल पसीज गया। वीडियो वायरल होने के बाद सिंगरौली जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, लोग अभी भी मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

Exit mobile version