Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – सिद्धा पहाड़ को लेकर किसी की भी आस्था पर नहीं होगा कुठाराघात

Social Share

भोपाल, 1 सितम्बर। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि सतना जिले के सिद्धा पहाड़ से जुड़ा मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में है और किसी की भी आस्था पर कोई कुठाराघात नहीं होगा। उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि इस मामले में कांग्रेस की कोई आपत्ति नहीं है, वह सिर्फ भ्रम पैदा कर रही है।

दरअसल कल कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि सतना में स्थित सिद्धा पहाड़ को, जो राम वन गमन पथ पर स्थित है और जहां पर प्रभु श्री राम ने इस भूमि को निशाचरों से मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली थी, खनन हेतु खोदने की सरकार ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। खुद को धर्मप्रेमी बताने वाली भाजपा सरकार अपने व्यावसायिक हितों के लिये लगातार धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ वाले निर्णय लेती आई है।

गौरतलब है कि इस पहाड़ का उल्लेख रामचरित मानस व वाल्मीकि रामायण में भी है कि राक्षसों द्वारा ऋषि मुनियों का वध करने के बाद उनके अस्थि समूह से बने ढेर से यह पहाड़ बना है। कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि भगवान राम के नाम का राजनीति के लिए उपयोग करने वाली भाजपा सरकार अब उनके अवशेषों को सुनियोजित तरीके से नष्ट करने का काम कर रही है।

Exit mobile version