Site icon hindi.revoi.in

Transfer: एमपी सरकार ने दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ IAS अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

Social Share

भोपाल, 12 नवंबर। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिनमें अपर मुख्य सचिव (एसीएस) और प्रमुख सचिव (पीएस) स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कल देर रात जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास अभी तक इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार था।

इसी तरह मुख्यमंत्री के एक अन्य प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला नगरीय विकास एवं आवास विभाग में प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है। वे योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव का दायित्व भी निभाएंगे। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा को वर्तमान कर्तव्यों के साथ लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ ही अन्य दायित्व भी निभा रहे हैं।

ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को अब नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई को ऊर्जा विभाग में इसी पद पर भेजा गया है।

श्रम विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को खनिज साधन विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है। वे श्रम विभाग भी देखेंगे। पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को जनजातीय कार्य विभाग में इसी पद पर भेजा गया है। जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ ई रमेश कुमार को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में पदस्थ किया गया है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव डॉ नवनीत मोहन कोठारी को पर्यावरण विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शहडोल संभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ल को आदिवासी विकास विभाग में आयुक्त पदस्थ किया गया है। मध्यप्रदेश राजस्व मंडल के सदस्य, ग्वालियर मदन विभीषण नागरमोजे को हस्तशिल्प एवं हाथकरघा आयुक्त बनाया गया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग आयुक्त बनाया गया है। मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, भोपाल के आयुक्त मनीष सिंह को परिवहन विभाग में अपर सचिव पदस्थ किया गया है। वे मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, भोपाल के प्रबंध संचालक पद की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

Exit mobile version