Site icon hindi.revoi.in

MP Global Investors Summit: गौतम अदाणी ने राज्य के लिए 2.1 लाख करोड़ रुपये के निवेश का खाका किया पेश

Social Share

भोपाल, 24 फरवरी। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मध्य प्रदेश के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के नए बहु-क्षेत्रीय निवेश की सोमवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे 2030 तक राज्य में 1.2 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होंगी।

अदाणी ने यहां आयोजित ‘मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन’ 2025 में कहा कि समूह एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक हवाई अड्डा परियोजना और एक कोयला-गैसीकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के साथ चर्चा कर रहा है, जिसमें 1,00,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में समूह की यात्रा अभी काफी लंबी चलेगी।

अदाणी ने कहा, ‘‘ आज, मुझे पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट-मीटर और थर्मल ऊर्जा के क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। ये बहु-क्षेत्रीय निवेश 2030 तक मध्य प्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां उत्पन्न करेगा।’’

Exit mobile version