Site icon hindi.revoi.in

एमपी चुनाव : भाजपा को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, गुस्से में देवर ने डंडे से पीटा

Social Share

भोपाल, 9 दिसम्बर। एमपी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक मुस्लिम महिला को भाजपा को वोट देना और भाजपा की जीत पर खुशी मनाना महंगा पड़ गया। भाजपा को वोट देने और उसकी जीत पर खुशी मनाने पर महिला के देवर को इतना गुस्सा आया कि उसने भाभी के साथ मारपीट की।

इसके बाद पीड़ित महिला न्याय के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और वहां आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित महिला की शिकायत पर अहमदपुर थाना पुलिस ने उसके देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।

दरअसल, सीहोर विधानसभा अंतर्गत बरखेड़ा हसन गांव निवासी महिला समीना पत्नी बबलू खां अपने बुर्जुग पिता के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची थी। यहां उन्होंने आवेदन सौंपकर बताया, “4 दिसंबर सोमवार को लगभग शाम पांच बजे मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल के जीतने की खुशियां मना रहे थे। इसी दौरान मेरा देवर जावेद खां पिता बहीद खां मुझसे बोला कि वोट तूने बीजेपी को क्यों दिया? मैंने कहा मेरी मर्जी मैं जहां चाहूं वोट दूं। इसी बात पर वह मुझे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा।”

पीड़ित महिला ने बताया, “मैंने उसे गाली देने से मना किया तो वह मुझे मारने लगा, तभी उसकी बीबी उजमा बी ने जावेद को बांस का डंडा पकड़ा दिया। इसके बाद उसने मुझे डंडे से खूब पीटा। वहीं जब मैं चिल्लाने लगी तो मेरी आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले पंडित विद्या सागर ने आकर बीच बचाव किया। मारपीट के दौरान जावेद और उजमा कहने लगे हमारी बात नहीं सुनी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। घटना के समय मेरे पति बबलू खां बाहर गए हुए थे।”

इस वजह से दिया भाजपा को वोट

समीना ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं का लाभ मुझे मिल रहा है। लाडली बहन की राशि भी मुझे मिल रही है। मेरे बच्चों को भी लाभ मिला है, जिसकी वजह से मैंने मामाजी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीहोर विधायक सुदेश राय को ध्यान में रखते हुए भाजपा को वोट दिया। अब वही मुझे इंसाफ दिलाएंगे।’

Exit mobile version