Site icon hindi.revoi.in

MP Election: चाहत पांडे आम आदमी पार्टी में शामिल, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं टीवी अभिनेत्री

Social Share

भोपाल, 30 जून। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज है। बीते 27 जून को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश से चुनावी बिगुल फूंकते हुए भोपाल में सभा आयोजित कर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने और जनता के लिए कार्य करने की बात कही थी। पीएम मोदी की सभा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी सक्रिय है।

अब राज्य में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी पर पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है और लोगों को पार्टी से जोड़ने की कवायद में जुट चुकी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के दामोह की रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक की मौजूदगी में चाहत पांडे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं।

आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने जिस प्रकार से अपना काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आने वाले समय में जिस तरह से मध्य प्रदेश के गांव और जिलों में आप का प्रचार बढ़ा है उसकी एक ही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस को जनता ने बहुत बार मौका दिया है। ये दोनों पार्टियां ये नहीं कह सकती कि इन्हें मौका नहीं मिला।

जनता के पास जाकर वे क्या बोलेंगे इसके पास बोलने को कुछ नहीं बचा है। उन्होंने राज्य में भष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में कोई ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। वहां की जनता भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है और आम आदमी पार्टी को एक मौका देना चाहती है।

Exit mobile version