भोपाल, 2 नवंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य की जनता चाहती है कि उसके मुद्दों पर चर्चा हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं को फिल्मी बातें सूझ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज जी की अदाकारी तो पहले से ही मशहूर है, अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जी भी फिल्मी पात्रों पर शोध कर रहे हैं।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘मध्यप्रदेश की जनता चाहती है कि उसके मुद्दों पर चर्चा हो, लेकिन भाजपा के नेताओं को फिल्मी बातें सूझ रही हैं। शिवराज जी की अदाकारी तो पहले से ही मशहूर है, अब नरेंद्र तोमर जी भी फिल्मी पात्रों पर शोध कर रहे हैं। बेहतर होगा भाजपा एक आपात बैठक बुलाकर यह तय कर ले कि उनके यहां कौन गब्बर है और कौन सांभा। एक ही बार मे सबको फिल्मी नाम दे दिए जाएं, ताकि बाकी समय जनता के मुद्दों पर भी भाजपा सोच सके।’
दरअसल इन दिनों अपने समय की प्रसिद्ध फिल्म शोले के चरित्र जय और वीरू को लेकर अनेक भाजपा नेताओं के बयान आए हैं। भाजपा नेताओं ने इन चरित्रों के जरिए कांग्रेस नेताओं पर हमले किए हैं और इसके बाद कुछ कांग्रेस नेताओं के बयान भी सामने आए हैं।