Site icon hindi.revoi.in

एमपी कांग्रेस ने मतगणना केंद्रों पर गड़बड़ी की जताई आशंका, चुनाव आयोग से उच्चस्तरीय सुरक्षा की मांग

Social Share

भोपाल, 2 दिसम्बर। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मतगणना केंद्रों पर गड़बड़ी होने की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने राज्य के जिला मुख्यालयों पर उच्चस्तरीय सुरक्षा की मांग की है, जहां रविवार को 230 विधानसभा सीटों की मतगणना होनी है।

भाजपा के एक नेता द्वारा अपनी पार्टी के लोगों को मतगणना केंद्रों पर हंगामा करने की अनुमति देने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेपी धनोपिया और राजीव सिंह समेत कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को एक ज्ञापन सौंपा।

कमलनाथ पहले ही कार्यकर्ताओं को सजग रहने की दे चुके हैं हिदायत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है, ‘आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।’

फिलहाल चुनाव आयोग को लिखे ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने कहा, ‘यह अनुरोध किया जाता है कि राज्य में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाली है। लेकिन हार के डर से भाजपा अशांति फैलाने की योजना बना रही है। भाजपा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने मतगणना केंद्रों पर हंगामा करने की बात कही।

पत्र में कहा गया है कि भाजपा मुख्यालय में आयोजित उक्त बैठक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को मतगणना के दिन तूफान पैदा करके और अशांति पैदा करके वोटों की गिनती को प्रभावित करने की चेतावनी दी गई है। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार के हंगामे को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कदम उठाना जरूरी है। केंद्रीय रिजर्व बल की तैनाती की व्यवस्था करना उचित होगा ताकि विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से की जा सके।

भाजपा ने वीडियो को फर्जी और छेड़छाड़ वाला बताया है

हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है और भाजपा ने इस वीडियो को फर्जी और छेड़छाड़ वाला बताया है। भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि वीडियो और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस की एक कल्पना है, जिसे उन्होंने मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके प्रसारित करने की कोशिश की। विपक्षी नेता मप्र में विधानसभा चुनाव हारने के पीछे उचित कारण बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version