Site icon hindi.revoi.in

म.प्र. : सीएम शिवराज ने लता दी के नाम से संगीत अकादमी स्थापित करने की घोषणा

Social Share

भोपाल, 7 फरवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर कोकिला के नाम से मशहूर, भारत रत्न एवं इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर की स्मृति में उनके नाम से इंदौर में संगीत अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री चौहान ने आज यहां अपने नियमित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इंदौर में स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा, जिसमें लता जी ने जब भी, जो भी गाया है, वह उपलब्ध रहेगा। इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके जन्मदिन पर हर वर्ष लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यहां स्मार्ट उद्यान में स्वर्गीय स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में संगीत प्रेमियों के साथ वट वृक्ष लगाया। श्री चौहान ने कहा कि लता जी के जाने से उनके मन में ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लता जी केवल संगीत जगत की ही रोशनी नहीं थी, वह देशभक्ति का एक ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिससे पूरा देश यहां तक कि बड़े-बड़े राजनेता भी प्रेरणा लेते थे।

उनके जन्मदिन पर अब हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। दीदी हम तुम्हें न भुला पाएंगे, उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि अपने गीत-संगीत के माध्यम से लता जी हमारे बीच बनी रहेंगी। आज उनकी स्मृति में संगीत के ख्यातिनाम साथियों के साथ वट वृक्ष लगाया है। इंदौर में उनका जन्म हुआ था। इसलिए हम यह निर्णय ले रहे हैं कि इंदौर में उनके नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी, जहां बच्चे सुरों की साधना करेंगे।

उन्होंने कहा कि लता जी के जाने से करोड़ों-करोड़ भारतवासियों को यह लग रहा है कि यह उनकी व्यक्तिगत क्षति है। उनके गीत लोगों में नव उत्साह, नव ऊर्जा का संचार करते हैं। मेरे मन में कल से ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है।

Exit mobile version