Site icon hindi.revoi.in

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, दीवाली पर होगी रिलीज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 11 सितम्बर। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘अन्नाथे’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में रजनीकांत का स्टाइलिश लुक नजर आ रहा है। वह आंखों पर चश्मा लगाए डैशिंग दिख रहे हैं। साथ ही फिल्म की रिलीज की डेट भी सामने आ गई है। अन्नाथे दीवाली के अवसर पर 4 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

रजनीकांत की इस फिल्म का निर्देशन सिरुथई शिवा ने किया है। इस फिल्म में मीना, खुशबू, जगपति बाबू, प्रकाश राज आदि जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म का संगीत डी.इमान ने दिया है। सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब उनकी अगली फिल्म ‘अन्नात्थे’ में उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने शुक्रवार यानी 10 सितंबर को रजनीकांत का पहला लुक दिखाया है।

Exit mobile version