Site icon Revoi.in

बॉलीवुड : अमिताभ-अजय की फिल्म ‘रनवे 34’ का मोशन पोस्टर जारी, इस तारीख को होगी रिलीज

Social Share

मुंबई, 13 मार्च। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म रनवे 34 का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। अमिताभ बच्चन और अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन पायलट के किरदार में नजर आने वाले हैं।

फिल्म निर्माता ने फिल्म के दो मोशन पोस्टर रिलीज किए हैं, जिसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अपने-अपने किरदारों के साथ शानदार डॉयलॉग्स बोल रहे हैं। पहले मोशन पोस्टर को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस मोशन पोस्टर में अजय वॉयस-ओवर में कहते हैं, हर हादसे के दो पहलू होते हैं।क्या हुआ और कैसे हुआ, इस क्या हुआ और कैसे हुआ के बीच में जो दयार है सच वहीं छुपा हुआ है।

इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ब्रेस फॉर इंपैक्ट साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के बारे भी जानकारी दी है। यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं, दूसरे मोशन पोस्टर में अमिताभ बच्चन पायलट पर यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने को लेकर सवाल कर रहे हैं। मोशन पोस्टर में अमिताभ कहते हैं कि, अगर, मगर, लेकिन, शायद आपने 150 यात्रियों की सलामती इन चार शब्दों पर छोड़ दी।

गौरतलब है कि रन-वे 34 इमोशनल और हाई ओक्टेन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म साल 2015 में दोहा से कोच्चि रहे विमान में हुई घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के अलावा रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।