Site icon hindi.revoi.in

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस के सिर से उठा मां का साया, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने सम्‍मान में बांधी काली पट्टी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्‍ली, 10 मार्च। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का शुक्रवार को सिडनी में निधन हो गया। मारिया ने लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को अंतिम सांस ली। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया और बीसीसीआई ने पैट कमिंस व उनके परिवार के लिए संवेदना प्रकट की है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने साथ ही बताया कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सम्‍मान के रूप में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ‘हम मारिया कमिंस के निधन से गहरे दुख में हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट की तरफ से हम पैट, कमिंस परिवार और उनके दोस्‍तों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आज सम्‍मान के रूप में काली पट्टी बांधकर खेलेगी।’

बता दें कि कमिंस की मां को 2005 में ब्रेस्‍ट कैंसर हुआ था। पिछले कुछ सप्‍ताहों में वो गंभीर बीमारियों से लड़ रही थीं। बीसीसीआई ने भी बयान जारी किया है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘भारतीय क्रिकेट की तरफ से हम पैट कमिंस की मां के गुजरने पर अपना दुख अभिव्‍यक्‍त करते हैं। इस मुश्किल समय में हमारे विचार व प्रार्थनाएं कमिंस और उनके परिवार के साथ हैं।’

बता दें कि दिल्‍ली टेस्‍ट के बाद पैट कमिंस तुरंत स्‍वदेश लौट गए थे। तब उनकी मां अस्‍पताल में भर्ती थीं और कमिंस का मानना था कि उनके लिए इस समय अपने परिवार के साथ रहना सही होगा। कमिंस ने कहा था, ‘मैंने इस समय भार नहीं आने का फैसला किया है। मेरा मानना है कि मेरे लिए अपने परिवार के साथ रहना सर्वश्रेष्‍ठ होगा। मैं क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया और अपने टीम के साथियों से मिले समर्थन के लिए अभिभूत हूं। आपकी समझ के लिए धन्‍यवाद।’

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्‍टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रहे हैं। स्मिथ ने इंदौर टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज 1-2 की। अहमदाबाद में भी ऑस्‍ट्रेलिया की स्थिति मजबूत है।

Exit mobile version