Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : सीएम योगी से मिलना चाहती है दलित मृतका की मां, हत्या से पहले रेप की जताई आशंका

Social Share

उन्नाव, 11 फरवरी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी नेता और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, जिनकी उन्नाव स्थित जमीन से यूपी पुलिस की स्वाट टीम ने गुरुवार को बीते दो माह से लापता 22 वर्षीया दलित युवती का शव बेहद बुरी अवस्था में बरामद किया था।

उन्नाव पुलिस की जांच प्रणाली पर असंतोष

मृतका की मां ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी की हत्या से पहले उसके साथ रेप भी किया गया होगा। इसी क्रम में उसने उन्नाव पुलिस की जांच प्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी काररवाई की मांग के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की गुहार लगाई है।

फतेह बहादुर के बेटे राजू सिंह पर लगाया हत्या का आरोप

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की रहने पीड़िता मां ने इस मामले में सीधे तौर पर फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजू सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया, ‘मेरी बेटी पिछले दो महीने से लापता थी और इस मामले में मैंने बीते आठ दिसंबर को थाने में बाकायदा गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। अगर समय रहते पुलिस ने गंभीरता से मामले की पड़ताल की होती तो आज मेरी बेटी का शव नहीं मिलता बल्कि वह जिंदा होती।’

पिछले माह लखनऊ में अखिलेश की कार के आगे कूद पड़ी थी पीड़िता मां

यही नहीं, जब बेटी को तलाशने के उसके सारे प्रयास बेकार रहे, तब गत 24 जनवरी को वह लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कार के आगे कूद गई और उनसे इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। इसके बाद यह मामला उन्नाव ही नहीं बल्कि लखनऊ में भी गर्माने लगा। अंततः उन्नाव पुलिस ने तत्परता दिखाई और राज्य के पूर्व मंत्री फतेह बहादुर के बेटे राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में है राजू सिंह

उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद राजू सिंह से काफी पूछताछ की, लेकिन लापता दलित युवती का कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल मुखबिर की निशानदेही पर यूपी पुलिस की स्वाट टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ फतेह बहादुर की जमीन से युवती का छत-विक्षत शव बरामद किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा – गला दबाकर की गई थी हत्या

पुलिस ने मौके पर जमीन की चार फीट गहराई में गड्ढा किया, तब जमीन के नीचे दबी हुई लाश नजर आई। बुरी तरह से सड़ चुका शव एक कंबल में लपेट कर सेप्टिक टैंक में दबाया गया था। बाद में शव को उन्नाव जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम से पता चला कि लड़की की हत्या गला घोंटने के कारण हुई थी। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से गर्दन की हड्डी भी टूटने की पुष्टि हुई है।

 

Exit mobile version