Site icon Revoi.in

फीफा विश्व कप : मोरक्को ने रचा इतिहास, स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में

Social Share

दोहा, 6 दिसम्बर। अरबी संस्कृति से सराबोर उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को ने फुटबॉल विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को इतिहास रच दिया, जब निर्धारित व अतिरिक्त समय में गोलरहित बराबरी के बाद उसने 2010 के चैंपियन स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

पेनाल्टी शूटआउट में मोरक्को के गोलकीपर यासिन बोनो ने दो शानदार बचाव किए

एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेले गए इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में नियमित और फिर अतिरिक्त समय तक दोनों ही टीमें एक दूसरे का किला नहीं भेद सकीं। अंततः पेनाल्टी शूटआउट में मोरक्को के गोलकीपर यासिन बोनो ने कमाल की एकाग्रता दिखाते हुए शानदार बचाव किए।

शूटआउट में अब्देलहामिद सबीरी, हकीम जियेच और अशरफ हकीमी ने मोरक्को के लिए गोल किए जबकि बद्र बेनौन चूक गए। वहीं स्पेन के पाब्लो सराबिया का पेनाल्टी शॉट पोस्ट से टकराया जबकि कार्लोस सोलेर और कप्तान सर्जियो बुसकेट्स की किक पर मोरक्को के गोलकीपर बोनो ने शानदार बचाव किए और मोरक्को की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की।

विश्व कप में मोरक्को का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, स्पेन के खिलाफ पहली जीत

विश्व कप के इतिहास में यह मोरक्को का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टीम ने इससे पहले 1986 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। दोनों टीमों के बीच यह चौथा मुकाबला था और मोरक्को की टीम पहली बार स्पेन को हराने में सफल रही है। इससे पहले तीन मुकाबलों में से स्पेन ने दो में जीत दर्ज की जबकि एक ड्रॉ रहा था।

स्पेन ने लगातार दूसरी बार अंतिम 16 का मैच पेनाल्टी शूटआउट में गंवाया

वहीं स्पेन की टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में हार कर बाहर हुई है। पिछली बार (2018) उसे मेजबान रूस ने हराया था।

मोरक्को के सामने अब पुर्तगाल या स्विट्जरलैंड

मोरक्को की क्वार्टर फाइनल में 10 दिसम्बर को पुर्तगाल या स्विट्जरलैंड से टक्कर होगी। उसी दिन तीसरे क्वार्टर फाइनल के इंग्लैंड व फ्रांस की मुलाकात होगी जबकि एक दिन पहले नौ दिसम्बर को अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड्स एवं ब्राजील बनाम क्रोएशिया मुकाबले खेले जाएंगे। 13 व 14 दिसम्बर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जबकि 18 दिसम्बर को फाइनल खेला जाएगा।