Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप : मोरक्को ने फिर रचा इतिहास, पुर्तगाल को स्तब्ध कर सेमीफाइनल का टिकट पाने वाला पहला अफ्रीकी और अरब देश

Social Share

दोहा, 10 दिसम्बर। अंतिम क्षणों में 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद मोरक्को ने तीन दिनों के भीतर दूसरी बार इतिहास रचा और यूसुफ एन नेसरी के हेडर से दागे गोल की बदौलत को क्रिस्टियानो रोनाल्डो के देश पुर्तगाल को 1-0 से स्तब्ध कर फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाले पहला अफ्रीका और अरब देश बन गया।

यूसुफ एन नेसरी ने किया मोरक्को का इकलौता गोल

गत सात दिसम्बर को ही पूर्व चैंपियन स्पेन के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट के जरिए मिली स्तब्धकारी जीत से पहली बार पूर्व क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़े मोरक्को को यहां अल थुमामा स्टेडियम में शनिवार को 42वें मिनट में बढ़त मिली, जब यूसुफ एन नेसरी का हेडर पुर्तगाल के गोलकीपर डियोगो कोस्टा की पहुंच से दूर सही निशाने पर बैठा। फीफा विश्व रैंकिंग की 22वें नंबर की टीम का विश्व कप नॉकआउट में यह पहला गोल था।

अंतिम क्षणों में मोरक्को के 10 खिलाड़ियों से भी पार नहीं पा सका पुर्तगाल

इसके बाद बचे समय तक उत्तर अफ्रीकी टीम ने अपना दुर्ग बचाए रखा। यहां तक कि दूसरे हाफ में इंजरी टाइम के अंतिम लगभग छह मिनट तक मोरक्को को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, जब वालिद चेदीरा को फेलिक्स पर फाउल के लिए मैच में दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया, जो लाल कार्ड में बदल गया। चेदीरा ने इससे पहले पेपे पर भी फाउल किया था। लेकिन दुनिया की नौवें नंबर की पुर्तगाल टीम इसका फायदा भी नहीं उठा पाई।

वस्तुतः मोरक्को इस बार अंतिम आठ तक पहुंचने वाला यूरोप या दक्षिण अमेरिका से बाहर का एकमात्र देश था। लेकिन अब वह फुटबॉल के महासमर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश बन चुका है। इससे पहले कैमरून ने 1990, सेनेगल ने 2002 और घाना ने 2010 में अंतिम आठ में बनाई, लेकिन तीनों में से कोई भी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी।

फाइनल में प्रवेश के लिए फ्रांस या इंग्लैंड से होगा सामना

मोरक्को ने अब तक अपने अभियान के दौरान सिर्फ एक गोल गंवाया है और वह भी कनाडा के खिलाफ आत्मघाती गोल। पुर्तगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी टीम का डिफेंस अडिग रहा, जिसकी अगुआई गोलकीपर यासिन बोनाउ ने की। बोनाउ ने मैच के दौरान कई शानदार बचाव कर अपनी टीम का दुर्ग अभेद्य रखा सेमीफाइनल में अब मोरक्को की भिड़ंत 15 दिसम्बर को पूर्व चैंपियन इंग्लैंड और गत चैंपियन फ्रांस के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगी।

रोनाल्डो अब कभी नहीं उठा पाएंगे विश्व कप ट्रॉफी

वहीं पुर्तगाल की इस हार के बाद यह लगभग तय हो गया है कि पांच विश्व कप में गोल दागने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब विश्व कप ट्रॉफी कभी नहीं उठा पाएंगे। यह 37 वर्षीय खिलाड़ी संभवत: अपना अंतिम विश्व कप खेल रहा है।

शुरुआती लाइनअप में एक बार फिर जगह नहीं पा सके रोनाल्डो

विडंबना तो यह रही पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने एक बार फिर पांच बार के ‘वर्ष के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर’ रोनाल्डो को शुरुआती एकादश में जगह नहीं दी और उनकी जगह जगह 21 वर्षीय गोंसालो रामोस को शामिल किया, जिन्होंने स्विट्जरलैंड के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक दागी थी। लेकिन उन्हें अबकी निराशा ही हाथ लगी।

Exit mobile version