Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप : मोरक्को और गत उपजेता क्रोएशिया ग्रुप एफ से पूर्व क्वार्टर फाइनल में, विश्व नंबर 2 बेल्जियम बाहर

Social Share

दोहा, 1 दिसम्बर। मोरक्को ने पहले हाफ में दागे गए दो गोलों की बदौलत गुरुवार को यहां कनाडा को 2-1 से हराया और ग्रुप एफ में सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगई बना ली। वहीं पिछले विश्व कप में शीर्ष तीन में शामिल दो टीमों के बीच हुआ मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा, जिसके परिणामस्वरूप गत उपजेता क्रोएशिया दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंच गया जबकि बेल्जियम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया।

मोरक्को 36 वर्षों बाद नॉकआउट दौर में पहुंचा

यहां अल थुमामा स्टेडियम में दुनिया की 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने हाकिम जियेच (चौथे मिनट) और यूसुफ एन नेसरी (23वें मिनट) के पहले हाफ में दागे गोल से 36 वर्षों बाद यानी 1986 के बाद पहली बार नॉकआउट चरण में प्रवेश किया। दिलचस्प यह है कि उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को का विश्व कप इतिहास में यह सिर्फ दूसरा नॉकआउट टिकट है।

हालांकि नोएफ एग्वेर्ड (40वें मिनट) आत्मघाती गोल से कनाडा का भी खाता खोल दिया। मोरक्को और कनाडा की टीम इससे पहले सिर्फ एक बार एक दूसरे के आमने-सामने थीं। मोरक्को ने 2016 में इस मैत्री मैच में 4-0 से जीत दर्ज की थी।

क्रोएशिया के खिलाफ बेल्जियम को  हैरानी भरे फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ा

उधर अल रेयान शहर के अहमद बिन अली स्टेडियम में फीफा विश्व रैंकिंग की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने क्रोएशिया के खिलाफ हैरानी भरा फैसला करते हुए शुरुआती एकादश में रोमेलू लुकाकू और एडेन हेजार्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया।

टीम को 21 वर्ष के मिडफील्डर अमादू ओनाना की भी कमी खली, जो दो पीले कार्ड मिलने के कारण निलंबित थे। बेल्जियम के पास हालांकि नियमित समय के अंतिम तीन मिनट में दो बार गोल दागने का स्वर्णिम मौका था, लेकिन दोनों बार लुकाकू चूक गए।

तीसरे और अंतिम राउंड के मुकाबलों के बाद ग्रुप एफ में मोरक्को ने दो जीत व एक बराबरी से सबसे ज्यादा सात अंक बटोरे। उसे पहले मैच में क्रोएशिया ने गोलरहित बराबरी पर रोका था जबकि उसने बेल्जियम को 2-0 से मात दी थी। वहीं अपने दूसरे मैच में कनाडा को 4-1 से धराशायी करने वाले विश्व नंबर 12 क्रोएशिया ने, जिसे पिछले विश्व कप फाइनल में फ्रांस से मात खानी पड़ी थी, एक जीत व दो बराबरी से पांच अंक अर्जित किए।

रूस में 2018 में हुए पिछले विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा बेल्जियम एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से चार अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर रहा। अंतिम मैच से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका कनाडा कोई अंक नहीं जुटा सका और अंतिम स्थान पर रहा।

मोरक्को का सामना अब पांच दिसम्बर को होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल में ग्रुप ई के दूसरे स्थान टीम से होगा जबकि इसी दिन क्रोएशिया की टीम ग्रुप ई में शीर्ष पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।

Exit mobile version