Site icon hindi.revoi.in

मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वेक्षण – दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, जो बाइडेन से लेकर ऋषि सुनक तक को पछाड़ा

Social Share

नई दिल्ली, 4 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 फीसदी से ऊपर की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता बन गए हैं। सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक सहित अन्य सभी नेताओं को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने पहले नंबर पर कब्जा जमा लिया है। पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट हैं।

पॉलिटिकल इंटेलिजेंस कम्पनी मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वेक्षेण

पॉलिटिकल इंटेलिजेंस कम्पनी मॉर्निंग कंसल्ट ने 22 देशों का सर्वेक्षण किया और उनकी अनुमोदन रेटिंग के आधार पर विश्व के नेताओं की एक सूची जारी की। उक्त सर्वेक्षण 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा किया गया था।

मॉर्निंग कंसल्ट ने कहा, ‘नए अनुमोदन रेटिंग 26-31 जनवरी, 2023 से एकत्र किए गए डेटा पर आधारित हैं। अनुमोदन रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग एवरेज पर आधारित होती हैं, जिसमें नमूना आकार देश के अनुसार भिन्न होता है।’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सूची में सातवें स्थान पर हैं, जो अद्यतन होती रहती है। सूची में अंतिम तीन स्थानों पर नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सोक-यूल और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा हैं।

सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, पीएम मोदी की अनुमोदन रेटिंग 78 प्रतिशत है, जबकि 18 प्रतिशत उन्हें अस्वीकार करते हैं। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग हाल के दिनों में बढ़ी है, जो जनवरी के तीसरे हफ्ते में 79 फीसदी पर पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिन्हें 68 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज 58 फीसदी की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सूची में चौथे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं, जिनकी रेटिंग 52 फीसदी है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा 50 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ सूची में 5वें स्थान पर हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 40 प्रतिशत की सामान्य रेटिंग के साथ छठे और सातवें स्थान पर थे। यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 30 प्रतिशत की लोकप्रियता रेटिंग के साथ 16वां स्थान हासिल किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 29 प्रतिशत की रेटिंग के साथ 17वें स्थान पर हैं। नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे ने 21 प्रतिशत की लोकप्रियता अनुमोदन के साथ 22वां स्थान हासिल किया।

Exit mobile version