Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना : 24 घंटे के दौरान ढाई हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि, एक्टिव केस 15 हजार के पार

Social Share

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। भारत में पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच 24 घंटे के दौरान 2,527 नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ही अकेले 1,042 नए केस मिले। यह लगातार चौथा दिन था, जब देश में दो हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए। इसके सापेक्ष 1,656 मरीज स्वस्थ घोषित किए। वहीं दिनभर में सिर्फ दिल्ली में दो मौतें हुई। हालांकि केरल का 33 मौतों का बैकलॉग जोड़कर 22 अप्रैल की तिथि में कुल 33 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को अपनी नई बुलेटिन में यह जानकारी दी।

रिकवरी रेट 98.75 फीसदी, मृत्य दर 1.21 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में दो वर्षों से भी ज्यादा समय से व्याप्त कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 4,30,54,952 मामले सामने आए हैं। इनमें 98.75 फीसदी की दर से कुल 4,25,17,724 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं जबकि 1.21 फीसदी की दर से मृतकों का आंकड़ा 5,22,149 तक जा पहुंचा है।

दिनभर में 838 एक्टिव केस बढ़े, सक्रियता दर 0.04 फीसदी

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को देशभर में 838 एक्टिव मामले बढ़े और अब 0.04 फीसदी की सक्रियता दर से देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 15 हजार के पार 15,079 तक जा पहुंची है। देश में मौजूदा दैनिक संक्रमण दर 0.56 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.50 फीसदी है।

इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 462 दिनों में अब तक 187.46 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 22 अप्रैल को 19.13 लाख से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। उधर आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार 83.42 करोड़ लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी हैं। शुक्रवार को कुल 4,55,179 लोगों की जांच की गई।

Exit mobile version