Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 4 दिनों में एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित, सक्रिय मामले डेढ़ लाख के करीब

Social Share

नई दिल्ली, 3 जनवरी। देश में आशंकित कोविड-19 की तीसरी लहर के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार रफ्तार के साथ बढ़ रही है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे के दौरान 33,750 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और पिछले चार दिनों में ही एक लाख से ज्यादा कुल 1,00,862 नए केस सामने आ चुके हैं। इसी प्रकार पिछले एक सप्ताह के दौरान इलाजरत मरीजों की संख्या लगभग दो गुना हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को अपनी नई बुलेटिन में यह जानकारी दी।

24 घंटे में 33,750 नए केस, 10,846 रोगी स्वस्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो गत 29 दिसंबर को एक माह बाद नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार (13,154) हुई थी। उसके बाद 30 दिसंबर -16,764 व 31 दिसंबर को 22,775 नए केस आए जबकि नव वर्ष के पहले दिन शनिवार को 27,553 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। यह संख्या रविवार को 33 हजार के पार (33,750) हो गई।

मंत्रालय के अनुसार दिनभर में 10,846 रोगी स्वस्थ हुए और केरल का 66 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 123 मौतें दर्शाई गईं। स्वस्थ होने की दर घटकर 98.20 फीसदी है जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.38 फीसदी तक जा पहुंची है।

इलाजरत मरीजों की संख्या एक हफ्ते के भीतर लगभग दोगुनी

सक्रियता दर बढ़कर 0.42 पहुंच गई है और 24 घंटे में 22,781 एक्टिव केस बढ़ने के बाद अब देश में कुल 1,45,582 इलाजरत मरीज हो गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या गत 27 दिसंबर (75,456) की अपेक्षा लगभग दोगुनी हो गई है।

ओमिक्रॉन के अब तक 1,700 पुष्ट रोगी, 639 स्वस्थ

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पीड़ितों का जहां तक सवाल है तो अब तक 1,700 ऐसे पुष्ट रोगियों का पता चला है और उनमें एक तिहाई से ज्यादा यानी 639 मरीज रविवार तक स्वस्थ हो चुके थे। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या फिलहाल छह राज्यों – महाराष्ट्र (510), दिल्ली (351), केरल (156), गुजरात (136), तमिलनाडु (121) और राजस्थान (120) 100 से ज्यादा है। इनमें दिल्ली और गुजरात में रविवार को इस वैरिएंट के एक भी केस नहीं मिले।

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 352 दिनों में अब तक 145.68 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। दूसरी तरफ दो जनवरी तक कुल 68.09 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version