नई दिल्ली, 18 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को कहा कि
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार हैं जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को
यूपी के 403 विधायकों में 396 ने लखनऊ में मतदान किया
उत्तर प्रदेश विधान भवन स्थित तिलक हॉल में सोमवार को पूर्वाह्न मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे समाप्त हो गया। राज्य के 396 विधानसभा सदस्यों (विधायकों) ने यहां मतदान किया जबकि दो सदस्य वोट देने नहीं पहुंचे। इसके अलावा पांच विधायकों ने राज्य से बाहर मतदान के लिए अनुमति ली थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिलक हॉल में मतदान करते हुए भारतीय लोकतंत्र की मजबूती की कामना की।
5 विधायकों ने राज्य के बाहर वोट डालने की अनुमति ली थी
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने बताया कि कि
अब्बास अंसारी और नाहिद हसन वोट नहीं डाल सके
यूपी दो विधायक अब्बास अंसारी और नाहिद हसन वोट नहीं डाल सके। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी वोट डालने नहीं पहुंचे क्योंकि एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। अब्बास अंसारी बाहुबली पूर्व विधायक और वर्तमान में जेल में बंद मुख्तार अंसारी के पुत्र हैं।
राजभर ने कहा कि सुभासपा के बाकी पांच विधायकों ने राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया। शामली जिले से कैराना के विधायक नाहिद हसन भी जेल में बंद होने के कारण वोट डालने नहीं आ सके। हसन एक आपराधिक मामले में मुजफ्फरनगर जेल में बंद हैं।
उधर छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी 90 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।