Site icon hindi.revoi.in

यूपी बोर्ड इंटरमीडियएट परीक्षा में 85 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण, फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप

Social Share

लखनऊ, 18 जून। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शनिवार को हाईस्कूल (10वीं कक्षा) के बाद इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है। इंटरमीडिएट परीक्षा के संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.33 है। इनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.21 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.15 प्रतिशत है।

12वीं की परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं फेल

इस बार 12वीं की परीक्षा में 22,37,578 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 12,07,451 बालक तथा 10,30,127 बालिकाएं शामिल थे। कुल उत्तीर्ण 19,09,249 परीक्षार्थियों में 9,80,543 बालक और 9,28,706 बालिकाएं शामिल हैं। इस प्रकार तीन से ज्यादा छात्र-छात्राओं को निराशा हाथ लगी।

टॉप 10 में 28 विद्यार्थियों ने बनाई जगह

Exit mobile version