Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए 3 दिनों में ही 81 हजार से ज्यादा पंजीकरण

Social Share

देहरादून, 24 फरवरी। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि तीन दिनों में ही 81 हजार से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर ज्यादा उत्साह

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में ज्यादा उत्साह है। केदारनाथ यात्रा के लिए तीन दिनों में ही 45 हजार के करीब पंजीकरण हो चुके हैं जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 36 हजार के करीब पंजीकरण हो गए हैं। पिछले वर्ष से केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। इस वर्ष यात्रा के लिए शुरू हुए पंजीकरण से भी वही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। पिछले वर्ष को छोड़ दें तो पहले बदरीनाथ धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या ज्यादा होती थी। लेकिन अब केदारनाथ धाम में आने वालों की संख्या बढ़ रही है।

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से 16 किमी पैदल सफर तय करना पड़ता है। इसके बावजूद केदारनाथ की यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। इधर, तीन दिन के पंजीकरण के आंकड़ों से पर्यटन विभाग के अफसरों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। सरकार ने 21 फरवरी को ही केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किए हैं। उस दिन से ही बड़ी संख्या में पंजीकरण हो रहे हैं।

भैरव ग्लेशियर तक पहुंची डीडीएमए की बर्फ हटाने वाली टीम

इस बीच केदारनाथ पैदल मार्ग में जिलाधिकारी के निर्देशों पर डीडीएमए के मजदूरों की टीम लगातार बर्फ हटाने में जुटी है। डीडीएमए की टीम कठिन चुनौतियों के बीच गुरुवार को बर्फ हटाकर रास्ता बनाते हुए भैरव ग्लेशियर तक पहुंच गई है। दरअसल, आगामी 25 अप्रैल को शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को देखते हुए सबसे पहले पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है। डीडीएमए के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बर्फ हटाते हुए टीम कुबेर ग्लेशियर से हथनी ग्लेशियर से भैरव ग्लेशियर तक पहुंच गई है।

केदारनाथ-बदरीनाथ के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए मंगलवार 21 फरवरी से श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। पर्यटन विभाग ने पंजीकरण को लेकर इस बार चार विकल्प दिए हैं। श्रद्धालु वेबसाइट, ह्वाट्सएप नंबर, टोल फ्री नंबर के साथ ही मोबाइल एप पर भी पंजीकरण करा सकेंगे। श्रद्धालु वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। ह्वाट्सएप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण का विकल्प खुला है। टोल फ्री नंबर 01351364 के साथ मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण किया जा रहा है।

पहले चरण में सिर्फ केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए ही पंजीकरण होंगे। पहले नवरात्र के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय होते ही चारों धामों के लिए पूरी संख्या में पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।

Exit mobile version