Site icon hindi.revoi.in

हिमाचल प्रदेश में 74 फीसदी से ज्यादा मतदान, अंतिम आंकड़े का इंतजार, 412 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद

Social Share

शिमला, 12 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को एक चरण में सकुशल मतदान संपन्न हो गया। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित वोटिंग में प्रदेश के 55 लाख मतदाताओं में से 74 फीसदी से ज्यादा ने 24 महिलाओं सहित 412 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी।

राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के अलावा अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में है। ‘आप’ ने 68 में से 67 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 53 सीटों पर मैदान में है। राज्य में वोटो की गिनती गुजरात के साथ आठ दिसम्बर को होगी। गुजरात में एक व पांच दिसम्बर को दो चरणों में मतदान होना है।

भारत  निर्वाचन आयोग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 74.37 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि मतदान के फाइनल प्रतिशत आने का इंतजार है। अंतिम समाचार मिलने शिमला में 72.05, सोलन 76.69, बिलासपुर 76.21, मंडी 75.17, हमीरपुर 71.18, ऊना 77.28, कांगड़ा 71.68, चंबा 74.02, कुल्लू 76.88, लाहौल-स्पीति 73.37, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 72.30 फीसदी मतदान हुआ है।

निर्धारित समय शाम पांच बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 65.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। कई स्‍थानों पर जो मतदाता शाम पांच बजे से पहले मतदान केंद्रों में प्रवेश कर गए थे और कतारों में खड़े थे, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई। बर्फीले क्षेत्रों में भीषण ठंड के बावजूद राज्यभर के मतदाता सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे।

टशीगंग में सौ फीसदी मतदान

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में तो मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल 52 मतदाता हैं। सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दफ्तर पहुंचने से पहले मैहली में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मतदान किया। गर्ग ने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी मतदान के दौरान फिलहाल गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दलीप नेगी ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। चुनाव विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बारी-बारी से मतदान के लिए भेजा जाता रहा।

सीएम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सपरिवार मतदान किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में एक स्थानीय मंदिर में पूजा करने के बाद अपनी पत्नी और बेटियों के साथ मतदान किया। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिलासपुर में परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हमीरपुर में मतदान किया जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी वोट डाला।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में मतदान किया। इससे पहले उन्होंने शिमला के शनि मंदिर में पूजा की। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला में मतदान किया जबकि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और उनके परिवार ने हरोली में मतदान किया, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version