भोपाल/रायपुर, 17 नवम्बर। मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों और पड़ोसी छत्तीसगढ़ में दूसरे व अंतिम चरण की 70 सीटों पर शुक्रवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ कमोबेश शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया।
Polling momentum remains high in Madhya Pradesh and Phase-II of Chhattisgarh elections
Details here : https://t.co/NmSvwVIpXh pic.twitter.com/tgDxnlZBJn
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) November 17, 2023
मध्य प्रदेश में तो बंपर वोटिंग की खबर सामने आई है, जहां भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक अंतिम समाचार मिलने तक 71.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ में भी शाम पांच बजे तक 67.34 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, आठ राज्य मंत्री और चार संसद सदस्य शामिल हैं, जो जीत के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। राज्य में नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर गत सात नवम्बर को ही मतदान संपन्न हो चुका है।
Bird's eye-view of the electoral arena in Madhya Pradesh & Phase-2 of Chhatisgarh, the two states where polling is going on today.#MadhyaPradeshElection2023 #ChhattisgarhElections2023 pic.twitter.com/RzM2DFrwhA
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) November 17, 2023
उधर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 विधानसभा सीटों पर 2,534 उम्मीदवार मैदान में हैं। दोनों राज्यों के लिए वोटों की गिनती तीन अन्य राज्यों – राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के साथ तीन दिसम्बर को होगी।