Site icon hindi.revoi.in

विधानसभा चुनाव : पंजाब में 64 प्रतिशत से अधिक और यूपी के तीसरे चरण में 60 प्रतिशत मतदान

Social Share

नई दिल्ली, 20 फरवरी। विधानसभा चुनाव के तहत उत्‍तर प्रदेश के तीसरे चरण और पंजाब की सभी विधानसभा सीटों के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्व सम्‍पन्‍न हो गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में 60 फीसदी से ज्यादा कुल 64.88 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई वहीं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में 60.18 फीसदी मतदान की खबर है।

उत्तर प्रदेश में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकले। विशेष तौर पर महिलाओं और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। तीसरे चरण में 97 महिला उम्मीदवारों सहित 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है।

ललितपुर में 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, कानपुर नगर फिसड्डी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा 67.38 फीसदी वोटिंग ललितपुर में दर्ज की गई जबकि सबसे कम 5.76 फीसदी मतदान कानपुर नगर में हुई थी।

शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत

वोटिंग के दौरान आयोग को 399 शिकायतें मिलीं

अजय शुक्ल ने बताया कि मतदान के दौरान 93 ईवीएम और 351 वीवी पैट में गड़बड़ी आई, जिसे बदल दिया गया। चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को कुल 399 शिकायतें मिलीं। इसमें से 97 शिकायतें सही पाई गईं। इस दौरान फ्लाइंग स्क्वाएड व स्टैटिक सर्विलांस टीम को कुल 271 मामले आचार संहिता उल्लंघन के मिले, जिसमें आयोग द्वारा काररवाई की गई।

अखिलेश व शिवपाल के अलावा महाना सहित कुछ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद

इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, पुलिस अफसर से राजनेता बने असीम अरुण, राज्य सरकार के मंत्री सतीश महाना, नीलिमा कटियार, रामनरेश अग्निहोत्री और कांग्रेस नेता अजय कपूर शामिल हैं।

पिछली बार भाजपा ने 59 में से 49 सीटें जीती थीं

आज जिन 59 सीटों पर मतदान हुआ,  वहां पिछले विधानसभा चुनाव में 49 पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी जबकि समाजवादी पार्टी को 8 और कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी को 1-1 सीट हासिल हुई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 62.21 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पंजाब के सरदूलगढ़ में सर्वाधिक 83.45 फीसदी वोटिंग

उधर पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया गया। राज्य में सुबह से वोटरों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई पड़ा। पूर्वाह्न आठ बजे से शाम छह बजे तक हुई वोटिंग के दौरान मतदान प्रतिशत में भी इसका असर दिखाई पड़ा। सरदूलगढ़ में सबसे ज्यादा 83.45 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई जबकि सबसे कम लुधियाना सेंट्रल में 51 फीसदी मतदान हुआ।

Exit mobile version