गांधीनगर, 5 दिसम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे व आखिरी चरण के तहत सोमवार को हुए मतदान में उदासीनता साफ नजर आई। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि शाम पांच बजे तक 58.70 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। ताजा आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक साबरकांठा में 65 प्रतिशत मतदान हुआ।
फिलहाल मतदान समाप्त होते ही ईवीएम और वीवीपैट को सील और सुरक्षित किया जा रहा
अंतिम चरण के चुनाव के तहत मध्य व उत्तरी गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न होते ही 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। पहले चरण में बीते एक दिसम्बर को 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी। चुनाव के नतीजे आठ दिसम्बर को आएंगे।