जिनेवा, 2 जून। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनिया भर के 30 देशों में मंकीपॉक्स के 550 से अधिक मामलों की पुष्टि हुयी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने संवाददाताओं से कहा, “डब्ल्यूएचओर को अब तक 30 देशों से मंकीपॉक्स के 550 से अधिक मामलों के बारे में जानकारी मिली है।”
डब्ल्यूएचओ ने आशंका जतायी है कि आने वाले दिनों में मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए प्रभावित देशों को अपनी निगरानी को व्यापक बनाने, व्यापक समुदाय में मामलों पता लगाने की जरूरत है। श्री घेब्रेयसस ने कहा, “मंकीपॉक्स के मामले संक्रमित व्यक्तियों की उचित देखभाल करने से भी रोक सकती है। इससे संक्रमण का प्रसार मुश्किल हो जाता है।”
उन्होंने कहा कि “मंकीपॉक्स के मामले अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में गंभीर हो सकते हैं।”
- स्पष्ट रूप से चिंता का कारण है…
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के शीर्ष मंकीपॉक्स विशेषज्ञ रोसमंड लेविस ने कहा कि यूरोप और अन्य देशों में इतने सारे मामलों की उपस्थिति “स्पष्ट रूप से चिंता का कारण है, और यह कुछ समय के लिए अनडिटेक्टेड ट्रांसमिशन का सुझाव देती है।” उन्होंने कहा, “हम नहीं जानते कि क्या यह हफ्तों, महीनों या संभवतः कुछ वर्षों के लिए है।” लेविस ने कहा, “हम वास्तव में नहीं जानते कि क्या इसमें बहुत देर हो चुकी है।”