Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : गुलाम नबी आजाद के समर्थन में 50 से अधिक नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी

Social Share

जम्मू, 30 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद सहित केंद्रशासित प्रदेश के 50 से अधिक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।

ताराचंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घरु राम और पूर्व विधायक बलवान सिंह सहित कई नेताओं ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे की घोषणा की। बलवान सिंह ने कहा,‘हमने आजाद के समर्थन में अपना संयुक्त इस्तीफा पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।’

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री 73 वर्षीय गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में करीब पांच दशक से चली आ रही पारी को बीते शुक्रवार को समाप्त करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी ‘वृहद पैमाने पर नष्ट’ हो चुकी है। आजाद ने पूरी परामर्श व्यवस्था को कथित तौर पर ध्वस्त करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना भी की।

पंचायती राज सदस्यों, नगर पार्षदों, जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं का भी समर्थन

आजाद ने कहा कि जल्द ही वह जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाएंगे। आजाद के समर्थन में पहले ही पूर्व मंत्री और विधायकों सहित करीब एक दर्जन प्रमुख कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। उनके अलावा सैकड़ों पंचायती राज सदस्यों, नगर पार्षदों, जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं ने भी आजाद का समर्थन किया है।

Exit mobile version