Site icon hindi.revoi.in

झारखंड विधानसभा चुनाव : प्रथम चरण में दोपहर एक बजे तक 46 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, गुमला सबसे आगे

Social Share

रांची, 13 नवम्बर। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है। 81 सदस्यीय विधानसभा में से 15 जिलों की 43 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 46.25 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इस अवधि में सबसे ज्यादा 52.11 फीसदी मतदान गुमला में दर्ज किया गया। वहीं तब तक सबसे कम रांची में सिर्फ 40.98 फीसदी वोटिंग हुई थी। इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे तक 29.31 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी।

पहले चरण में 683 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

राज्य में पहले चरण में 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 14,394 पर शाम पांच बजे तक और 950 नक्सल प्रभावित बूथों पर अपराह्न चार बजे तक वोटिंग होगी।

झारखंड में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन और भाजपा के बीच है। यह चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या भाजपा की वापसी होगी। राज्य की शेष सीटों पर अगले चरण का चुनाव 20 नवम्बर को होगा जबकि परिणाम 23 नवम्बर को सामने आएगा।

भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

इस बीच भाजपा ने हुसैनाबाद थाना प्रभारी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी महुआ मांझी के मामले को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। हटिया कांग्रेस प्रत्याशी वोटर पर्ची पर पार्टी का सिंबल और अपनी तस्वीर छपने को लेकर की शिकायत की है। वहीं भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मईया सम्मान योजना के तहत पैसे भेजने के मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है।

जनता हेमंत सरकार का हिसाब करेगी गीता कोड़ा

उधर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा ने मतदान के बाद कहा, ‘लोगों ने बीजेपी पर अपना विश्वास जताया है। जनता पिछले 5 वर्षों में JMM-कांग्रेस के झूठे वादों का हिसाब लेगी। यहां की खदानें बंद हैं, जिसके कारण बेरोजगारी और पलायन की समस्या है। जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम इन खदानों को फिर से शुरू करने की कोशिश करेंगे।’

Exit mobile version