नई दिल्ली, 4 जनवरी। कोविड-19 की तीसरी लहर के बीच नए वैरिएंट ओमिक्रॉन सहित संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान 37,379 नए केस सामने आए जबकि 11,007 रोगी स्वस्थ हुए और केरल का 41 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 124 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर 98.13 प्रतिशत
ओमिक्रॉन के अब तक 1,892 पुष्ट मामले, 766 स्वस्थ
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में भी लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान ऐसे 192 केस मिलने के बाद ओमिक्रॉन के कुल संक्रमितों की संख्या 1,892 तक जा पहुंची है। हालांकि इनमें एक तिहाई से ज्यादा 766 लोग स्वस्थ भी चुके हैं।
ओमिक्रॉन संक्रमण के ज्यादा फैलाव वाले 10 शीर्ष राज्यों के आंकड़े
ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या फिलहाल छह राज्यों – महाराष्ट्र (568), दिल्ली (382), केरल (185), राजस्थान (174), गुजरात (152) व तमिलनाडु (121) में 100 से ज्यादा है। हालांकि तमिलनाडु में सोमवार को इस वैरिएंट का एक भी केस नहीं मिला।
15-18 वर्ष आयु वर्ग में पहले दिन 42 लाख लोगों का टीकाकरण
इस बीच सोमवार, तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। पहले दिन इस एज ग्रुप के 42.06 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 353 दिनों में अब तक 146.70 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं आईसीएमआर के अनुसार तीन जनवरी तक कुल 68.24 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।