Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना : लगातार तीसरे दिन 2 हजार से ज्यादा नए केस, एक्टिव केस 14 हजार के पार

Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक कुल 2,451 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके सापेक्ष 1,589 लोग स्वस्थ हुए तो 24 घंटे के दौरान इस महामारी से मरने वालों की संख्या 54 रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को सक्रिय मामलों में 808 की वृद्धि हुई और देश में 21 अप्रैल तक और कुल सक्रिय मामले बढ़कर 14,241 हो गए हैं। इस क्रम में मौजूदा एक्टिव रेट 0.03 फीसदी है तो रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है जबकि दैनिक संक्रमण दर 0.55 फीसदी है।

461 दिनों में 187.26 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण

इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत 461 दिनों में अब तक 187.26 करोड़ से ज्यादा कुल 1,87,26,26,515 कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि 83.38 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।

दिल्ली में संक्रमण दर 4.71 फीसदी, एक्टिव केस लगभग 3 हजार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां गुरुवार रात को कोरोना के 965 मामले सामने आए थे। दिल्ली में फिलहाल कोविड के 2,970 एक्टिव केस हैं जबकि संक्रमण दर 4.71% है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद समेत पंजाब और हरियाण में भी मास्क को पहनना फिर जरूरी कर दिया गया है।

Exit mobile version