Site icon hindi.revoi.in

परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में 2.79 करोड़ से ज्यादा प्रतिभागियों ने किया पंजीकरण

Social Share

नई दिल्ली, 9जनवरी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख पहल “परीक्षा पे चर्चा” के 8वें संस्करण ने इस बार 2.79 करोड़ से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के पंजीकरण के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में परीक्षा के तनाव को कम करना और सीखने की प्रकिया को आसान बनाना है।

गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 14 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ और यह 14 जनवरी 2025 तक MyGov.in पोर्टल पर जारी रहेगा। इस शानदार प्रतिक्रिया ने कार्यक्रम की सफलता को साबित किया है जो छात्रों की मानसिक सेहत को बढ़ावा देने और परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करता है।

यह वार्षिक कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। पिछले साल का 7वां संस्करण 2024 में भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित हुआ था।

परीक्षा पे चर्चा के तहत इस बार 12 से 23 जनवरी तक कई स्कूल-स्तरीय गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में पारंपरिक खेल, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, योग और ध्यान सत्र, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, प्रेरणादायक फिल्मों की स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं, और कविता पाठ व संगीत जैसे रचनात्मक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। यह कार्यक्रम छात्रों को तनावमुक्त होकर अपनी पढ़ाई और परीक्षाओं का आनंद लेने के लिए प्रेरित करता है।

Exit mobile version