Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र के हिंगोली में 14,500 से अधिक महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण, सरकार के खुलासे से मचा हड़कंप!

Social Share

मुंबई, 12 जून। महाराष्ट्र में कुछ ऐसा हुआ जिससे अचानक स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हिंगोली जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित ‘संजीवनी योजना’ के तहत किए गए कैंसर जांच अभियान में 14,500 से अधिक महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आंबितकर ने गुरुवार (10 जुलाई) को विधानसभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च से अब तक कुल 2,92,996 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें एक प्रश्नावली के माध्यम से कैंसर से संबंधित लक्षणों की जानकारी एकत्र की गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन जांचों में 14,542 महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण पाए गए हैं। पीटीआई के अनुसार, इन मामलों में अब तक 3 महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर, 1 में स्तन कैंसर और 8 में मुख का कैंसर प्रमाणित हुआ है। मंत्री ने यह भी कहा कि यह विशेष अभियान हिंगोली के जिला कलेक्टर की पहल पर शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य शुरुआती स्तर पर कैंसर की पहचान कर समय पर इलाज सुनिश्चित करना है।

फिलहाल कोई सरकारी महिला कैंसर अस्पताल नहींहालांकि, सरकार की ओर से फिलहाल महिलाओं के लिए अलग से कैंसर अस्पताल की स्थापना का कोई प्रस्ताव नहीं है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर की पहचान के लिए स्वास्थ्य शिविर और स्क्रीनिंग जारी हैं। जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। टाटा मेमोरियल अस्पताल से प्रशिक्षित ‘कैंसर वॉरियर्स’ विशेषज्ञों के साथ हर महीने 11 जिलों के अस्पतालों में दो बार दौरा करते हैं।

प्रकाश आंबितकर ने यह भी जानकारी दी कि अब तक राज्य के आठ जिला अस्पतालों में डे-केयर कीमोथेरेपी केंद्र शुरू हो चुके हैं और अन्य सभी जिलों में भी ऐसे केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। सरकार की यह पहल ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में कैंसर की समय पर पहचान और इलाज के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Exit mobile version