Site icon hindi.revoi.in

केंटकी में तूफान से 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका : बेशियर

Social Share

वाशिंगटन 13 दिसम्बर। अमेरिका के केंटकी प्राप्त में तूफान के कारण अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन वास्तिवक आंकड़ा इससे अधिक हो सकता है।यह कहना है केंटकी प्रांत के गवर्नर एंडी बेशियर का। उन्होंने रविवार को सीएनएन न्यूज चैनल से कहा, “मैं जानता हूं कि हमने 80 से ज्यादा अपने नागरिकों को खो दिया है। यह संख्या 100 से अधिक हो सकती है। यह अब तक का सबसे विनाशकारी तूफान है।”

उन्होंने बताया कि तूफान का दायरा कम से कम 227 मील (365 किलोमीटर) की रफ्तार से हवा चल रही। इसमें 200 मील का दायर केंटकी में था। ऐसे पूरे शहर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पिताजी का गृहनगर, जिसका आधा हिस्सा अब खड़ा नहीं है। इसका वर्णन करना कठिन है। मुझे पता है कि लोग दृश्य देख सकते हैं। इससे उबरने में समय लगेगा। मेरा मतलब है कि आप लोगों की जांच करने के लिए घर-घर जाते हैं और देखते हैं कि वे ठीक हैं या नहीं? कोई दरवाजा नहीं हैं। सवाल यह है कि क्या हजारों-हजारों संरचनाओं के मलबे में है। मेरा मतलब है, यह विनाशकारी है।”

तूफान की वजह से कई इमारतें ढई गई हैं, कई घर उड़ गए हैं। मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे इतिहास के सबसे बड़े तूफानों में से एक बताया है। केंटकी में तूफान को लेकर यहां के गवर्नर एंडी बेशियर ने इमरजेंसी की घोषणा की है। प्रशासन ने बताया कि रेस्क्यू की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में मौजूद है।

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने इस तूफान को अपने राज्य के इतिहास का सबसे भयानक तूफान बताया है। उन्होंने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है। उन्होंने कई जगह लोगों के मलबे में दबे होने की पुष्टि की है और आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या 100 के पार पहुंच सकती है। केंटकी में 2 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। तूफान में जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version