Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : 100 से ज्यादा अफ्रीकी नागरिकों ने पुलिस पर किया हमला, बिना वीजा रह रहे लोगों को पकड़ने गई थी टीम

Social Share

नई दिल्ली, 8 जनवरी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर 100 से ज्यादा अफ्रीकी नागरिकों की हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया। इन्होंने अवैध रूप से भारत में रह रहे तीन अफ्रीकी नागरिकों को पुलिस के कब्जे से भागने में मदद की थी। जब पुलिस दोबारा नेब सराय के राजू पार्क गई तो पुलिस टीम पर फिर से अफ्रीकी नागरिकों ने हमला कर दिया, लेकिन पुलिस उनमें से चार को पकड़ने में सफल रही।

3 अफ्रीकी नागरिकों को बिना वीजा के पकड़ा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स सेल की एक टीम शनिवार को विदेशी नागरिकों के देश से बाहर रहने की कार्यवाही के लिए राजू पार्क गई थी। दोपहर करीब ढाई बजे टीम ने तीन अफ्रीकी नागरिकों को पकड़ा, जिनके वीजा की अवधि खत्म हो चुकी थी। अधिकारी के अनुसार टीम उन्हें पुलिस स्टेशन लाने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक लगभग 100 अफ्रीकी नागरिक वहां एकत्र हो गए और पुलिस टीम को काम करने में बाधा पहुंचाई। इस बीच हिरासत में लिए गए दो अफ्रीकी नागरिक भागने में सफल रहे। बाद में एक फिलिप को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।

आरोपितों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि फिर से शाम को लगभग 6.30 बजे नारकोटिक्स स्क्वॉड और पुलिस स्टेशन नेब सराय की एक संयुक्त टीम समय से अधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की तलाश में राजू पार्क पहुंची और एक महिला केने चुक्वु डेविड विलियम्स सहित चार अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में लिया। आरोपितों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में आईपीसी की धारा 420/120बी रीड विद 14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है।

अभियुक्त नाइजीरियाई नागरिकों की पहचान इग्वे इमैनुएल चिमेजी, अजीगबे जॉन, क्वीन गॉडविन के रूप में की गई, जिन्हें दूसरे दौर की यात्रा में रखा गया था। लेकिन फिर करीब 150-200 अफ्रीकी नागरिक वहां जमा हो गए। वे हिरासत में लिए गए अफ्रीकी नागरिकों को भागने में मदद करने की भी कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस टीम उन्हें नेब सराय थाना लाने में सफल रही। अधिकारी ने बताया कि निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए निर्वासन की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version