रुद्रप्रयाग/देहरादून, 13 जून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे वेग से जारी है। सिर्फ 42 दिनों में केदारनाथ यात्रा में 10 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वहीं, 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 28 लाख 35 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
मौसम की तमाम दुशवारियों और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी केदारनाथ धाम की यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा है। जिला प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को हर सुविधा देने के सफल प्रयास किए जा रहे हैं।
केदारनाध धाम : गत दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे, जिसके बाद से धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। अब तक 10,18,540 श्रद्धालु बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं जबकि 13 जून को 24,509 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।
यमुनोत्री धाम : चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से होती है। धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए थे। उसके बाद यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक 4,60,335 श्रद्धालु मां यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं। वहीं 13 जून को 10,840 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम की यात्री की।
गंगोत्री धाम : चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव गंगोत्री धाम है। गंगोत्री धाम में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 30 अप्रैल से शुरू हुई गंगोत्री धाम की यात्रा में अब तक 4,63,332 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं 13 जून को 11,923 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए।
बदरीनाथ धाम : चारधाम यात्रा का आखिरी पड़ाव बदरीनाथ धाम की यात्रा है। अब तक 7,90,913 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं जबकि 13 जून को 19,544 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कए।
हेमकुंड साहिब : सिखों के पवित्र धर्म स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले गए थे। अब तक 1,01,838 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। 13 जून को 6,178 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब की यात्रा की।
कुल मिलाकर देखें तो 13 जून को 72,994 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की। अब तक कुल 28,35,958 श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं। इसमें हेमकुंड साहिब का दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं की संख्या भी शामिल है।

