Site icon hindi.revoi.in

ओमिक्रॉन का कहर : दुनियाभर में लगातार दूसरे दिन 10 लाख से अधिक नए कोरोना केस

Social Share

नई दिल्ली, 29 दिसंबर। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के बीच वायरस का नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है। दुनियाभर से आ रहे आंकड़े बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार लगातार दूसरे दिन (मंगलवार) दुनियाभर से कोरोना के कुल 10 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को विश्वभर में 14 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए थे, जो नया रिकॉर्ड साबित हुआ। इससे पहले दिसंबर-2020 में तुर्की द्वारा आंकड़ों में सुधार के बाद दुनिया में सबसे अधिक केस मिले थे। देखा जाए तो पूरी दुनिया पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी से जूझ रही है और ऐसे में कई देशों में एक बार फिर लॉकडाउन के हालात नजर आने लगे हैं।

अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में फूटा कोरोना बम

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में तीन लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। अकेले कैलिफोर्निया राज्य से ही 86 हजार नए केस मिले हैं। न्यूयॉर्क से 43 हजार से अधिक केस मिले हैं। अमेरिका में इस परिस्थिति को कोरोना की तीसरी लहर के तौर पर देखा जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में भी हालात बेहतर नहीं हैं, जहां अब रिकॉर्ड संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सिडनी और न्यू साउथ वेल्स प्रांत के आसपास के हिस्सों में संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। यहां एक दिन पहले जहां 6,000 केस मिले थे वहीं बुधवार को 11 हजार से अधिक मामले सामने आए।

ऐसे ही विक्टोरिया प्रांत में भी रिकॉर्ड 3700 मामले दर्ज हुए, जो पिछले दिन (1000 केस) से लगभग चार गुना अधिक है। हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने तत्काल कैबिनेट की मीटिंग बुलाने की बात कही है।

फ्रांस, इटली व ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों का भी बुरा हाल

दूसरी ओर यूरोपीय देश फ्रांस में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,79,807 नए केस सामने आए। फ्रांस ने मंगलवार को 290 कोविड मौतों की घोषणा की, जिसके साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,23,000 से अधिक हो गई। मई की शुरुआत के बाद से एक दिन में दर्ज की जाने वाली यह सबसे अधिक संख्या थी। इटली, ग्रीस, पुर्तगाल और ब्रिटेन में भी मंगलवार को कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई। ब्रिटेन में मंगलवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,29,471 नए मामले दर्ज किए गए।

Exit mobile version