Site icon hindi.revoi.in

यूपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण में दिखी और ज्यादा सुस्ती, 49.33 फीसदी रहा मतदान

Social Share

लखनऊ, 11 मई। यूपी नगर निकाय चुनाव के तहत दूसरे व अंतिम चरण के 38 जिलों में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया। हालांकि पहले चरण की तुलना में दूसरे फेस की वोटिंग को लेकर लोगों में और ज्यादा सुस्ती दिखी। पहले चरण की ही तरह नगर निगमों वाले बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों और कस्बों में बेहतर मतदान हुआ।

पहले चरण में करीब 52 प्रतिशत मतदान हुआ था

पहले चरण से तुलना करें तो दूसरे चरण में दो प्रतिशत वोटिंग कम हुई है। गत चार मई को हुई वोटिंग में जहां करीब 52 प्रतिशत वोट पड़े थे वहीं आखिरी चरण में यह आंकड़ा गिरकर 49.33 प्रतिशत पर रह गया। इसका सबसे बड़ा कारण वोटर लिस्ट से कई लोगों का नाम गायब होना भी माना जा रहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक इन 38 जिलों में 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण के चुनाव में नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के चेयरमैन व सदस्यों के 6929 विभिन्न पदों के 39146 उम्मीदवारों के चुनाव के लिए मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बोले – कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सतत निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में किसी भी जिले में कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।

दूसरे चरण के सभी 38 जिलों में सात महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद चेयरमैन, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत सदस्य पदों के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शुरुआत में मतदान की गति धीमी रही। लेकिन समय बढ़ने के साथ ही वोटिंग की रफ्तार तेज हुई। शाम छह बजे तक मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतारें लगी हुई थीं।

मतगणना 13 मई को होगी

फिलहाल मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर नगर, अयोध्या, गाजियाबाद, शाहजहांपुर आदि नगर निगमों वाले जिलों में वोटर अपेक्षाकृत कम निकले। वहीं नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों वाले छोटे शहरों व कस्बों में अच्छा मतदान हुआ। दूसरे चरण के साथ ही नगरीय निकायों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गयी है और अब शनिवार 13 मई को मतगणना होगी। उसी दिन शाम को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

Exit mobile version