Site icon hindi.revoi.in

मोरबी हादसा : एक्शन में सीएम भूपेन्द्र पटेल, IG की अध्यक्षता में जांच के लिए बनी कमेटी, आपराधिक मामला दर्ज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अहमदाबाद, 31 अक्टूबर। गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बना झूला पुल गिरने से अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे के बाद 200 से अधिक कर्मी राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। हादसे के बाद प्रशासन ने जूल ब्रिज प्रबंधन के प्रबंधक, रखरखाव टीम के प्रबंधक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, 114 के तहत अपराध दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि पुल का उचित रखरखाव नहीं किया गया था। वहीं सरकार ने आईजी की अध्यक्षता में एक पांच सदस्सीय एसआईटी का गठन किया है।

जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब इस पुल पर करीब 300 लोग सवार थे। पुल गिरने से सैकड़ों लोग नदी में डूब गए। इस मामले में मोरबी बी डिवीजन पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है। यह केस भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, 114 के तहत दर्ज किया गया है। जूल ब्रिज प्रबंधन के प्रबंधक, रखरखाव टीम के प्रबंधक के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई गई है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि पुल का उचित रखरखाव ठीक से नहीं किया गया था। वहीं इस हादसे की जांच के लिए गुजरात सरकार ने पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई है। रेंज आईजी की अध्यक्षता में मामले की जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि शाम तक मुख्यमंत्री को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

इस बीच गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि हादसे के बाद से घटनास्थल पर नौसेना, सेना, NDRFऔर SDRF की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि यह हादसा रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के करीब 16 मिनट बाद ही प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं।

Exit mobile version