Site icon hindi.revoi.in

मानसून सत्र : UP विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष ने बैनर पोस्टर के साथ किया प्रदर्शन

Social Share

लखनऊ, 11 अगस्त। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज से आगाज हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा विधायकों ने “आप चलाइये मधुशाला हम चलाएंगे PDA पाठशाला” के नारे लगाए। बता दें कि चार दिन के इस सत्र के पूरी तरह हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्ष इस सत्र को बहुत छोटा बताकर इसे बढ़ाने की मांग कर रहा है लेकिन सरकार के मुताबिक ये सत्र 14 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। विपक्ष इस सत्र में स्कूलों का मर्जर, बिजली का निजीकरण, वोटर लिस्ट रिवीजन, सूबे में आई बाढ़, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाने की तैयारी कर रहा है।

समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान कावंड़ लेकर विधानसभा पहुंचे है। कावंड़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया की फोटो लगी हैं, साथ में लिखा है कि सरकारी शराब की दुकान, नहीं चाहिए मधुशाला, हमें चाहिए पाठशाला। अतुल प्रधान ने कहा कि A फॉर अखिलेश पढ़ाने में कोई नुकसान नहीं है।

नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि उन्हें गोरखपुर, सम्भल, बहराइच नहीं जाने दिया जा रहा है। इस पर सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र नदी के दो छोर है। इनके मुंह से लोकतंत्र शब्द शोभा नहीं देता। सम्भल, गोरखपुर, बहराइच सब जगह अराजकता पैदा करना चाहते हैं। आपके कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहते हैं।

यूपी विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। सपा के विधायक लगातार बेल पर प्रदर्शन कर रहे थे। हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई। सरकार द्वारा लाए गए सभी विधेयक को सदन में पेश किया गया।

Exit mobile version