Site icon hindi.revoi.in

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा, सरकार पेश करेगी 8 नए विधेयक, लंबित विधेयकों पर भी होगी चर्चा

Social Share

नई दिल्ली, 20 जुलाई। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान केंद्र सरकार आठ नए विधेयक पेश करेगी। साथ ही अन्य लंबित विधेयकों पर भी चर्चा होगी।

आयकर विधेयक 2025 पर सरकार का मुख्य ध्यान

सरकार का मुख्य ध्यान आयकर विधेयक 2025 पर है, जिसे बजट सत्र में 13 फरवरी को लोकसभा में पेश किया गया था। आयकर विधेयक को भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा की अध्यक्षता वाली संसद की चयन समिति ने संशोधनों के साथ स्वीकार कर लिया है। अब इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद संसद में पारित करने के लिए लाया जाएगा।

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को भी संसद की मंजूरी चाहिए

अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों में मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025 शामिल है। इसके अलावा, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को हर छह माह में संसद की मंजूरी की आवश्यकता होगी, इसलिए इसके विस्तार के लिए भी एक विधेयक लाया जाएगा।

जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक 2025 भी इस सत्र में पेश किया जाएगा, जिसका उद्देश्य कारोबारी सुगमता और नियामक अनुपालन में सुधार करना है। इसके अलावा, अन्य सात विधेयकों पर भी चर्चा होगी, जो पहले पेश किए जा चुके हैं।

मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों में लदान विधेयक 2024, समुद्री माल ढुलाई विधेयक 2024, तटीय नौवहन विधेयक 2024, गोवा राज्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों का प्रतिनिधित्व विधेयक 2024, मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2024, भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025, आयकर विधेयक 2025, मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025, जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक 2025, भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025, कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2025, भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक 2025, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 और नेशनल एंटी-डोपिंग संशोधन विधेयक 2025 शामिल हैं।

विपक्ष ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रखी है

हालांकि यह सत्र सरकार और विपक्ष के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा का केंद्र होगा। विपक्ष ने पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक संघर्ष के लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार किए जा रहे दावों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) सरीखे अहम मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। वहीं केंद्र सरकार ने रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए हामी भरी।

Exit mobile version