Site icon hindi.revoi.in

संसद का मॉनसून सत्र : हंगामे के बीच लोकसभा से दो विधेयक पारित, दोनों सदन सोमवार तक स्थगित

Social Share

नई दिल्ली, 6 अगस्त। संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत की पूर्व संध्या पर पेगासस जासूसी मामले को लेकर जारी एक मीडिया रिपोर्ट से उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पेगासस विवाद, किसान आंदोलन व कोविड कुप्रबंधन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार तीसरा हफ्ता गुजर गया, जब बिना चर्चा के कुछेक विधेयकों के पारित होने को छोड़ दोनों सदनों की गतिविधियां लगभग ठप ही रहीं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा से दो बिल पारित किए गए जबकि दोनों सदनों की कार्यवाही एक स्थगन के बाद सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

टैक्स से संबंधित विधेयक लोकसभा से पास

विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच लोकसभा में टैक्स से जुड़ा अहम विधेयक The Taxation Laws (Amendment) Bill, 2021 पारित किया गया। यह बिल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था।

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (संशोधन) विधेयक भी पारित

इसके तुरंत बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (संशोधन) विधेयक, 2021 लोकसभा में पेश किया गया। यह विधेयक भी बिना चर्चा कुछ ही मिनटों के अंदर पारित हो गया। इन दोनों बिलों के पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ी

उधर राज्यसभा में भी पूरे हफ्ते हंगामा होता रहा, कुछ बिल पास होने के अलावा ज्यादातर वक्त सदन स्थगित ही रहा। शुक्रवार को भी सदन में जमकर शोरगुल किया गया, जिसके चलते सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। अब सदन की कार्यवाही 9 अगस्त पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी।

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा का विपक्ष पर प्रहार

इस बीच अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधा। मुंबई में जन्मी, लेकिन मुख्यतः तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री नवनीत सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लिए नजर आईं। इन पोस्टरों पर लिखा था – ‘संसद में किसानों का मुद्दा अमरावती और महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में आई भीषण बाढ़, बेरोजगारी, कोरोना बीमारी सहित बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं, जिनका मुद्दा सांसद उठाना चाहते हैं। लेकिन विपक्षी दल सदन नहीं चलने दे रहे हैं, जिसकी वजह से ये मुद्दे नहीं उठ पा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि देश की जनता का करोड़ों रुपये खर्च होता है, इसलिए उनके हक की बात यहां पर होनी चाहिए।

राहुल गांधी की मौजूदगी में विपक्ष ने बनाई रणनीति

इसके पूर्व दिन में विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर की संसद में बैठक हुई, जिसमें यह रणनीति बनाई गई कि बचे मॉनसून सत्र के दौरान क्या रुख अपनाया जाए। संसद भवन में राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में की यह बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि किसानों को समर्थन देने के लिए राहुल गांधी सहित सभी विपक्षी दल आज जंतर-मंतर जाएंगे।

Exit mobile version