Site icon Revoi.in

बिहार में मंकी पॉक्स की एडवाइजरी जारी, पटना हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की होगी निगरानी

Social Share

पटना, 3 सितम्बर। बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और अस्पतालों को एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के बाद प्राथमिकता के आधार पर राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक स्वास्थ्य डेस्क स्थापित किया गया है, जहां अंतरराष्ट्रीय यात्रियों  निगरानी की जाएगी।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हवाई अड्डे के अधिकारियों को आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को पटना आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पिछले 21 दिनों के इतिहास को हवाई अड्डे पर नोट करने के लिए कहा गया है।

डीएम ने बताया कि पटना स्थित गयाघाट के अंतरदेशीय नौवहन प्राधिकरण के अधिकारियों को भी जहाजों के माध्यम से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अस्पतालों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को मंकी पॉक्स का कोई मामला दर्ज होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को इस बीमारी के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले रोगियों को अलग रखने के लिए बिस्तर आरक्षित करने का भी निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ और संक्रामक रोग है, जो मंकीपॉक्स वायरस के कारण होता है। यह वायरस ऑर्थोपॉक्सवायरस जीन्स से संबंधित है, जिसमें चेचक, काऊपॉक्स और कैमलपॉक्स जैसे वायरस शामिल हैं।