Site icon Revoi.in

मंगोलियाई राष्ट्रपति ने राजनाथ सिंह को उपहार में दिया सफेद घोड़ा, रक्षा मंत्री ने ‘तेजस’ नाम रखा

Social Share

उलानबटोर, 7 सितम्बर। मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने बुधवार को एक घोड़ा उपहार स्वरूप दिया। सात वर्ष पूर्व मंगोलिया की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा ही तोहफा मिला था। रक्षा मंत्री ने घोड़े के लिए मंगोलिया के राष्ट्रपति का धन्यवाद भी किया है और इसका नामकरण भी किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफेद घोड़े की फोटो को साझा करते हुए बुधवार को एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा, “मंगोलिया में मेरे खास दोस्तों की ओर से दिया गया विशेष उपहार। मैंने इस सुंदर घोड़े का नाम ‘तेजस’ रखा है। राष्ट्रपति खुरेलसुख को धन्यवाद। मंगोलिया को धन्यवाद।”

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। रक्षा मंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति यू. खुरेलसुख से अच्छी मुलाकात हुई। मैं उनसे पिछली बार 2018 में मिला था, जब वह देश के प्रधानमंत्री थे। हम मंगोलिया के साथ बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 में मंगोलिया की यात्रा पर गए थे, तब उनके समकक्ष सी. साईखानबिलेग ने उन्हें एक भूरा घोड़ा भेंट किया था।