भोपाल, 11 दिसम्बर। मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार, 13 दिसम्बर को भोपाल में होगा। सीएम मोहन यादव के साथ दोनों उप मुख्यमंत्रियों – राजेंद्र शुक्ला व जगदीश देवड़ा के अलावा कुछ अन्य मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है।
इसके पूर्व मोहन यादव ने सोमवार की शाम राजभवन जाकर राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं दोपहर में भाजपा विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार निर्वाचित डॉ. मोहन यादव को शिवराज सिंह चौहान की जगह मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री घोषित किया गया।
भाजपा मध्य प्रदेश विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने राजभवन पहुँचकर माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj, हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं पर्यवेक्षक श्री @mlkhattar, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के… pic.twitter.com/WzuN0nTgfv
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 11, 2023
मोहन यादव के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलने के लिए भाजपा का जो प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा था, उसमें तीन पर्यवेक्षकों – मनोहरलाल खट्टर, के. लक्ष्मण के आशा लकड़ा के अलावा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा निर्वतमान सीएम शिमराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।
इससे पहले, निर्वतमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप चुके थे। शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘मैं कार्यकर्ता हूं, कार्यकर्ता रहूंगा, पार्टी के लिए हमेशा काम करूंगा।’
कर्मठ साथी श्री @DrMohanYadav51 जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई।
मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे तथा… pic.twitter.com/NkVo2PrV9x
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 11, 2023
शिवराज ने इसके साथ ही मोहन यादव को सीएम बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘कर्मठ साथी मोहन यादव को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्य प्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे। इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!’
स्मरण रहे कि शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के विक्रम मस्तल को 1,04,974 मतों के अंतर से हराकर बुधनी सीट से छठी बार जीत हासिल की है। लगातार चार बार सीएम रहने वाले शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार 1990 में बुधनी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। फिर वर्ष 2006 में उपचुनाव जीतने के बाद उन्होंने 2008, 2013 और 2018 में भी यह सीट अपने पास बरकरार रखी। चौहान 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में विदिशा से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।