Site icon hindi.revoi.in

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मो. शमी की टीम इंडिया में वापसी, ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन

Social Share

नई दिल्ली, 11 जनवरी। अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी की अर्से बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए वापसी करने जा रहे हैं। घुटने की चोट के चलते आईसीसी एक दिनी विश्व कप 2023 के बाद से ही राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे 34 वर्षीय शमी ने पिछले वर्ष सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी की थी और फिर रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए भी खेले।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार की शाम राष्ट्रीय टीम का आधिकारिक एलान किया गया। पुरुष चयन समिति ने 22 जनवरी से कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया।

ऑस्ट्रेलिया में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले नीतीश रेड्डी को भी जगह

टीम में संजू सैमसन को ऋषभ पंत से आगे पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में चुना गया जबकि ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह मिली है। वहीं हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी अवसर मिला है। मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह भी टीम में मौजूद हैं।

भारत की टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर व ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

टी20 के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगा इग्लैंड

भारत व इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के मैच 22 जनवरी से दो फरवरी के बीच कोलकाता (22 जनवरी), चेन्नई (25 जनवरी), राजकोट (28 जनवरी), पुणे (31 जनवरी) और मुंबई (दो फरवरी) में खेले जाएंगे। उसके बाद दोनों टीमें नागपुर (छह फरवरी), कटक (नौ फरवरी) और अहमदाबाद (12 फरवरी) में तीन वनडे मैच खेलेंगी। 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले भारत केवल ये ही वनडे मैच खेलेगा। टीम इंडिया ने 2024 में केवल तीन वनडे मैच खेले हैं। यह तीन मैचों की सीरीज पिछले अगस्त में श्रीलंका में खेली गई थी, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version