Site icon hindi.revoi.in

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ODI में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

Social Share

दुबई, 20 फरवरी। घुटने की चोट के चलते लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे सीनियर पेसर मोहम्मद शमी ने गुरुवार को यहां आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में इतिहास रच दिया, जब बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप ए मैच के दौरान पांच विकेट लेने के साथ ही वह एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

बांग्लादेश के खिलाफ 5 शिकार कर अगरकर को पीछे छोड़ा

पिछले माह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले 34 वर्षीय मो. शमी ने अपने 104वें ODI मैच में 53 रन देकर पांच विकेट चटकाए और पूर्व पेसर अजीत अगरकर को पीछे छोड़ दिया। अगरकर ने 133 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था। शमी का 200वां विकेट जाकेर अली थे, जिन्होंने 68 रन बनाए।

200 वनडे विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज मो. शमी इसके साथ ही ओवरऑल सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे ऑस्ट्रेलियाई वामहस्त पेसर मिशेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 102 मैचों में 200 विकेट झटके हैं।

स्कोर कार्ड

भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक शमी का वनडे फॉर्मेट में औसत 25 से कम है। उन्होंने छठी बार पांच विकेट का आंकड़ा पार किया है। वह 10 बार चार विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने 5,126 गेंदों पर अपने 200 विकेट पूरे किए हैं।

बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 229 रनों का लक्ष्य

प्रतियोगिता में भारत के पहले मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम नौवें ओवर में 35 रनों पर पांच बल्लेबाजों को खोने के बाद 49.4 ओवरों में 228 रनों तक पहुंची। शमी के अलावा दिल्ली के युवा पेसर हर्षित राणा ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए तो वामहस्त स्पिनर अक्षर पटेल ने 43 रनों पर दो विकेट अपने नाम किए।

तौहिद का शतकीय प्रहार, जाकेर संग 154 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी

वस्तुतः बांग्लादेश को तौहिद हृदय ने सहारा दिया, जिन्होंने जिम्मेदाराना शतक (100 रन, 118 गेंद, दो छक्के, छह चौके) से न सिर्फ बिखराव रोका वरन जाकेर अली (68 रन, 114 गेंद, चार चौके) के साथ छठे विकेट के लिए 206 गेंदों पर 154 रनों की शतकीय साझेदारी से टीम को 225 के पार पहुंचाया और खुद अंतिम ओवर में आउट हुए। यह छठे विकेट के लिए किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है।

Exit mobile version