Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान को मोहम्मद शमी ने बताया चुगलखोर, कहा- मुझे गर्व है कि मैं इंडियन मुस्लिम हूं…

Social Share

नई दिल्ली, 14 दिसंबर। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए खुलकर कहा कि वह गर्व से कहते है कि मुस्लिम हूं और जहां इबादत करनी होगी वह करेंगे। दरअसल, एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में शमी ने अपने मैच के दौरान एक वीडियो के वायरल होने के जवाब में ऐसा कहा।

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जहां शुरुआती 4 मैचों में खेल नहीं पाए वहीं जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया ताबड़तोड़ गेंदबाजी कर शमी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम बनाए। 7 मुकाबलों में शमी ने 5.26 की औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे।

इसी दौरान श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबले में शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उस मैच का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें शमी 5 विकेट लेने के बाद जमीन पर झुके थे। इस पर पाकिस्तानी लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था और कहा था कि शमी इंडियन मुस्लिम है, सजदा करना चाहता है, लेकिन एकदम डर गया और इंडिया में घबरा कर ये नहीं कर पाया।

इस पर अब शमी ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं, जहां इबादत करनी होगी करूंगा, कौन रोकेगा। इतना ही नहीं शमी ने पाकिस्तानियों को चुगलखोर तक कह दिया। शमी ने कहा, मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन हूं, इसमें क्या दिक्कत है. अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो भाई मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था। अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत पड़ती तो मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर।’

वीडियो पर शमी ने कहा, ‘वो छठा ओवर था और 3 तो आउट हो ही चुके थे. यहां से मेरे दिमाग में था कि अगले 3-4 ओवर में 5 विकेट लेकर आउं. तब मैं फुल एफर्ट 200 प्रतिशत से से डाल रहा था और मैं थक चुका था। जब मैंने 5 विकेट लिए तो घुटनों पर बैठा था। लोगों ने उसका मीम्स ही बना डाला।

Exit mobile version