Site icon hindi.revoi.in

ICC रैंकिंग : मोहम्मद सिराज फिर बने नंबर एक ODI गेंदबाज, 8 पायदान की छलांग से हेजलवुड को पछाड़ा

Social Share

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। एशिया कप फाइनल में अपनी करिश्माई गेंदबाजी से श्रीलंका को ढेर कर देने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पुरुषों की आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में फिर नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई हेजलवुड से छीना शीर्ष स्थान

देखा जाए तो यह दूसरा अवसर है, जब सिराज तालिका में शीर्ष पर पहुंचे हैं। इससे पहले इसी वर्ष जनवरी व मार्च के बीच उनके पास शीर्ष रैंकिंग थी। बाद में हेजलवुड ने ही उनसे शीर्ष रैंकिंग छीनी थी। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 29 वर्षीय हैदराबादी पेसर ने आठ पायदान की छलांग के साथ ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर जोश हेजलवुड से ही शीर्ष स्थान छीना।

मो सिराज ने बीते रविवार को कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकतरफा फाइनल में 21 रनों पर छह विकेट झटके थे, जिनमें एक ही ओवर में लिए गए चार विकेट भी शामिल थे। उन्होंने एशिया कप में 12.20 के औसत से दस विकेट लिए, जिससे उन्हें रैंकिंग में आठ स्थानों का फायदा मिला। एशिया कप के फाइनल में उनके यादगार प्रदर्शन का ही नतीजा था कि श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर बिखर गई थी और भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल कर आववीं बार ट्रॉफी पर अधिकार कर लिया था।

हालांकि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव तीन पायदान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। ताजा रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह दो पायदान के लाभ से 27वें जबकि हार्दिक पंड्या आठ पायदान के लाभ से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 बल्लेबाजों में शुभमन, विराट व रोहित बरकरार

बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अपना क्रमश: दूसरा और 10वां स्थान बरकरार रखा है। वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक स्थान के फायदे से आठवें नंबर पर पहुंचने में सफल रहे। आल राउंडर की सूची में भारतीयों में शीर्ष 20 में केवल पंड्या शामिल हैं, जो एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर काबिज हुए।

आईसीसी की विस्तृत रैंकिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें  

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बादशाहत बरकरार है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में अब तक की अपनी सबसे विस्फोटक पारी खेली थी, इस पारी के बाद क्लासेन क्लासेन 20 स्थान ऊपर पहुंच गए। वह अब नौवें स्थान पर हैं।

टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार का शीर्ष क्रम बरकरार

यदि टीम रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया टी20 और टेस्ट में नंबर एक और वनडे में नंबर दो पर है। टी20 के बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव की नंबर एक पोजीशन बरकरार है। वह पहले नंबर काबिज हैं।

Exit mobile version