Site icon hindi.revoi.in

सीरिया : मोहम्मद अल-बशीर होंगे अंतरिम सरकार के प्रमुख, विद्रोही गुट HTS ने की नियुक्ति

Social Share

दमिश्क, 10 दिसम्बर। पश्चिम एशियाई देश सीरिया में विद्रोहियों ने मोहम्मद अल-बशीर को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है। मीडिया में जारी खबरों के अनुसार इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद मोहम्मद अल-बशीर को अंतरिम सरकार का मुखिया चुना।

बता दें कि दो दिन पूर्व राजधानी दमिश्क सहित सभी प्रमुख शहरों पर विद्रोही ग्रुप एचटीएस के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। अपदस्थ राष्ट्रपति असद को फिलहाल रूस ने राजनीतिक शरण दे रखी है।

असद परिवार का 50 वर्षीय शासन सिर्फ 10 दिनों में समाप्त

उल्लेखनीय है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के रूस भागने और देश पर विद्रोहियों का कब्जा होने के बाद राजधानी दमिश्क की सड़कों पर जबरदस्त जश्न मनाया गया। विद्रोहियों ने असद के शासन में कैद किए गए कई कैदियों को भी सोमवार तड़के कालकोठरियों से मुक्त कराया।

असद परिवार के करीब 50 वर्षीय शासन को सिर्फ 10 दिनों में विद्रोहियों ने हमला बोलकर खत्म कर दिया और अब राजनीतिक कैदियों को आजाद कराने के लिए जेलों व सुरक्षा सुविधाओं में तोड़फोड़ की।

Exit mobile version